टॉप रैंक स्टूडेंट्स की पढाई के राज

8 सीखने और अपनाने योग्य आदतें

टॉप रैंक स्टूडेंट्स की पढाई के राज
टॉप रैंक स्टूडेंट्स की पढाई के राज

टॉप रैंक स्टूडेंट्स की पढाई के राज free download

8 सीखने और अपनाने योग्य आदतें

इस कोर्स में दी तकनीकें, केवल टिप्स नहीं हें, बल्कि उनका एक मनोविज्ञानिक आधार है. यह कोर्स उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरुरी है जो नीट, जी एडवांस, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस कोर्स को बच्चों के माता पिता भी देख कर अपने बच्चों की मदद कर सकते हैं. साथ ही टीचर्स को भी इन बातों को जानना बहुत जरुरी है, ताकि वो जो कुछ बच्चों को पढ़ा रहे हैं वो उसको अच्छे से आत्मसात कर पायें.

यह स्टूडेंट्स के अवचेतन मन को ऊँची रैंक लाने के लिए तैयार करता है. यह आपके आत्मविश्वास और एकाग्रता में वृद्धि करेगा.

यह कोर्स पढाई में होने वाली नीरसता को समाप्त करके पढाई को मनोरंजक बनाने का कार्य भी करेगा. साथ ही ये तकनीकें आपको अपने  वातावरण के साथ समन्वय करने में भी सहायता करती हें.

इस कोर्स में, मेरे द्वारा वो सभी अनुभव शेयर किये जा रहें हैं जो स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के समय मुझसे साझा किये . इस कोर्स में आप निम्नलिखित वीडियोस देख सकते हें.

१. न केवल पढ़िए बल्कि पढ़ाइये

2. सूक्ष्म व्यायाम को कैसे अपनाएँ

३. फ़्लैश कार्ड्स को कैसे काम में लें.

4. नोट्स कैसे बनाएं

५.पढने का स्थान कैसा हो.

६. सन्डे को कैसे व्यवस्थित करें

7. शरीर व दिमाग की ऊर्जा का संतुलन कैसे बनायें

8. पूर्ण नियंत्रण है जरूरी