English Grammar (Advanced Level) Certificate Course (2025)

Specially Designed for Indians, English speaking, English writing, English grammar, spoken English, Certificate course

English Grammar (Advanced Level) Certificate Course (2025)
English Grammar (Advanced Level) Certificate Course (2025)

English Grammar (Advanced Level) Certificate Course (2025) free download

Specially Designed for Indians, English speaking, English writing, English grammar, spoken English, Certificate course

क्या आपकी English की वजह से आपको शर्मिन्दा होना पड़ता है ???


कैसे सीखे English सिर्फ 25 घंटों में बिना किसी किताब  Youtube बिना rule रटे वो भी अगर अभी आप सिंपल sentence भी ठीक से नहीं बना पाते हैं

हैरानी की बात है की बहुत से लोग जो सफल होना चाहते हैं सिर्फ इसलिए असफल हो जाते हैं क्यूंकि वो अच्छी English लिख-बोल नहीं सकते।
बिना अच्छी अंग्रेजी के अंदर ही अंदर आत्मविश्वास की कमी आपको आगे बढ़ने से रोक देती है और सफलता के बहुत से मौके आपके हाथ से निकल जाते हैं. और कई बार आपसे बहुत कम प्रतिभाशाली लोग भी सिर्फ अच्छी English की वजह से आपसे आगे निकल जाते है, आपसे ज्यादा मान सम्मान पाते हैं और अपनी बात को अपने senior , client , customer से मनवा पाते हैं।

अच्छी English लिखना बोलना जल्दी से सीखना बहुत आसान काम है. आप 25 दिन मैं बिना किसी किताब Youtube के ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए एक बहुत ही simple और आसान तरीका Technique है। जो मैं अब आपको बताउंगी ! इस तकनीक का नाम है DDD Method.


कोर्स में क्या क्या मिलेगा?
(1 ) इस कोर्स में आपको मिलेंगे 21 लेक्चर। कुल मिला कर 6 घंटों से ज्यादा के लेक्चर जो की हिंदी अंग्रेजी में हैं ताकि आप आसानी से समझ सकें

(2 ) हर लेक्चर के बाद आपको 300 से ज्यादा अभ्यास प्रश्न (exercise questions ) मिलते हैं

(3 ) Exercise के बाद उन प्रश्नों के हल यानी solutions भी आप डाउनलोड कर सकते हैं बिलकुल फ्री मैं

(4 ) Exercise के अलावा कुछ quiz भी हैं तो अतिरिक्त अभ्यास दिलाते हैं

(5 ) अगर इस सब के बाद भी कोई दिक्कत हो तो आप हमको लिख सकते हैं और हमारी टीम आपकी हेल्प करेगी

(6 ) जीवन के उदाहरणों के साथ हर विषय को समझाया गया है

(7 ) लाइफ टाइम एक्सेस

(8) अगर आपको ये course पसंद ना आये तो आप इसको 1 महीने के अंदर वापस कर सकते हैं और आपको पूरे पैसे वापस मिल जायेंगे. ये refund आपको UDEMY की तरफ से assured है।


कोर्स से आपको क्या क्या फायदा हो सकेगा ?
(1 ) इस कोर्स के बाद आप पूरे आत्मविश्वास के साथ बिना गलती के English लिख और बोल पाएंगे
(2 ) अच्छी अंग्रेजी आपको जॉब ढूंढ़ने में बहुत सहायक होगी

(3 ) अच्छी English से आप जॉब में promotion और higher salary पा सकते हैं

(4 ) अच्छी English बोलने पर ऑफिस में महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौक़ा मिलता है

(5 ) आप हाई प्रोफाइल और successful लोगों से confidence से बात कर सकते हैं

(6 ) आप बिना किसी की सहायता के official /personal ईमेल लिख सकते हैं और सोशल मीडिया पर बिना गलती के अच्छे पोस्ट डाल सकते हैं

(7 ) अगर आप स्कूल कॉलेज में हैं तो कई कम्प्टीशन्स जीत सकते हैं.

(8 ) अच्छी अंग्रेजी से समाज, दोस्तों और रिश्तेदारों में आप आत्मविश्वाश से बात कर सकते हैं

(9 ) आप बहुत अच्छी सेल्स और मार्केटिंग प्रेजेंटेशन दे सकते हैं

(10 ) अपनी पसंद और जरूरत की English न्यूज़ पेपर और किताबे पढ़ सकते हैं

(11) Qualify exams like IBPS, SSC, UPSC, PCS, Railways etc.


इस course में आप क्या क्या पढ़ेंगे?

इस कोर्स में इंग्लिश का कोई भी टॉपिक छोड़ा नहीं गया है. इस कोर्स में बिलकुल Basic से ले कर Advanced विषयों तक सभी को कवर किया गया है. इसमें आप पढ़ेंगे: Nouns, Verbs, Adverbs. Adjectives, Pronoun, Prepositions, Tenses, Articles, Sentences and Common mistakes one can avoid etc. जैसे सभी विषयों को विस्तार से बताया गया है. ।


क्या मैं इस कोर्स को समझ पाउँगा? कहीं ये बहुत कठिन तो नहीं? मैंने बहुत कोशिश की है पर आजतक अंग्रेजी नहीं सीख पाया।

आप बिलकुल इस कोर्स को समझ पाएंगे और पूरा भी कर पाएंगे. दरअसल ये कोर्स बनाया ही इस तरह से गया है की कोई भी जो अंग्रेजी भाषा में लिखने और बोलने में महारत हासिल करना चाहता है वो इसका लाभ उठा पाए . आप विद्यार्थी , कामकाजी व्यक्ति, बिजनेसमैन, कोच , गृहणी आधी कुछ भी हो सकते है ये कोर्स आपके लिए लाभदायक होगा अगर आप अच्छी अंग्रेजी लिखना और बोलना चाहते हैं. इस कोर्स में आप कोई भी लेक्चर छोड़िएगा नहीं। फिर आप देखिये कैसी धीरे धीरे आप महारत हासिल करते हैं


क्या मुझे इस कोर्स के साथ और किताबे भी पढ़नी होंगी?

नहीं कोई जरूरत नहीं. बल्कि हम यह कहते हैं की आप ये कोर्स कर रहे हों तो सिर्फ इसपर ध्यान दीजिये। इस कोर्स में पूरी English ग्रामर ले ली गयी है. इस कोर्स को पूरा करने तक कोई और किताब पढ़ने की जरूआत नहीं है. अगर कुछ दिक्कत हो तो आप इन लेक्चर को बार बार सुने और उनमे आपको सभी आवशयक सहायता मिल जायेगी. अपना ध्यान ना भटकायें।

हाँ, जब ये कोर्स पूरा हो जाये और आप English अच्छी बोलने और लिखने लगें पर आप और गहराई में जाना चाहें तो हमारे अड्वॅन्स्ड कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं


इस कोर्स को आप कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?

यह इसपर निर्भर करता है की आप इसको कितना समय देते हैं और आप शुरुवात में कितनी English जानते हैं अगर आप इंग्लिश सुन और समझ सकते हैं तो 03 हफ़्तों में आप अपनी इंग्लिश में जबरदस्त परिवर्तन देखेंगे अगर आप इस कोर्स को ध्यान से और मेहनत से करते हैं.


मेरा लक्ष्य : मेरे देश के किसी भी व्यक्ति को सिर्फ English कमजोर होने की वजह से शर्मिन्दा न होना पड़े.

"English से हारो मत. English सीखो, English का इस्तेमाल करो "